विदिशा। लटेरी में एक बार फिर वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला किया है. उत्तर वन परिक्षेत्र के इसरवास और विदिशा- गुना की सीमा पर कुछ लोग जंगल के पेड़ काटकर जमीन पर कब्जा कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और समिति के लोगों द्वारा जब उन्हें रोका गया, तो वन माफिया के गुर्गों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया. इस दौरान वन समिति के तीन लोग घायल हो गए. पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
विदिशा: कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर हमला, तीन वनकर्मी घायल - तीन वनकर्मी घायल
माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम और वन समिति के सदस्यों पर हमले का मामला सामने आया है. इस हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की पड़ताल की जा रही है.
वन विभाग की टीम पर हमला
हैरानी की बात ये है कि, घटना के बाद वन विभाग की टीम लटेरी थाने पहुंची, जहां पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना था, लेकिन पुलिस को घटनास्थल का पता ना होने के कारण वन विभाग की टीम को करीब 4 से 6 घंटे एफआईआर दर्ज करवाने में लग गए. घायलों को कई घंटे बाद उपचार मिल सका. फिलहाल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Last Updated : Jul 31, 2020, 7:48 PM IST