विदिशा। जिले के दीपनाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक आरक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है की आरक्षक लॉक डाउन के चलते दीपनाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बमोरी के पास वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्रवाई कर रहा था. उसी दौरान एक युवक ने आरक्षक पर लकड़ी से हमला कर दिया, जिसमें आरक्षक के पैर और सिर में चोट आई है.
वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक पर हमला, पुलिस ने किया आरोपी पर मुकदमा दर्ज - आरोपी पर मुकदमा दर्ज
विदिशा में वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक पर एक युवक ने किया हमला, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक पर हमला
बता दें की युवक बहन का इलाज कराकर वापस लौट रहा था और उसी दौरान आरक्षक ने युवक को रोककर युवक से पूछताछ की तो युवक ने गाड़ी से उतरकर आरक्षक पर लकड़ी से हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर लॉकडाउन के उल्लंघन करने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Apr 19, 2020, 6:50 PM IST