विदिशा। अटल विहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज (Atal Vihari Vajpayee Medical College Vidisha) में पदस्थ जूनियर डॉक्टर विपिन यादव ने सीनियर्स की प्रताड़ना से तंग आकर नींद की गोलियां खा ली. (Vidisha Junior doctor harassment Case ) डीन द्वारा सेवा समाप्ति का नोटिस देने से वह आहत था. उसने वाट्सएप ग्रुप पर सुसाइट नोट (writing suicide note) लिखकर गोलियां खाईं थी. हालत बिगड़ने पर उसेआनन-फानन में कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के बाद वह स्वस्थ हुआ और बुधवार को उसकी छुट्टी कर दी गई.
एक माह पहले जारी किया गया था नोटिस:मामले को लेकर डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर का कहना है कि, सीनियर डाक्टरों की शिकायत के बाद उसे नोटिस दिया गया था, लेकिन उसने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया तो सेवा समाप्त कर दी गई हैं. वहीं जूनियर डॉक्टर विपिन यादव ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें अचानक कॉलेज के डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर द्वारा सेवा समाप्ति का नोटिस दे दिया गया. इसमें सीनियरों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. इस संबंध में डीन डॉ. नंदेश्वर का कहना है कि एचओडी स्तर के डॉक्टर द्वारा शिकायत करने पर विपिन यादव को एक माह पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने व्यवहार में कोई सुधार नहीं किया. इसलिए उन्हें हटा दिया गया है. अनुशासनहीनता करने पर डीन को हटाने का अधिकार है.