विदिशा। अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा और कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने धर्मगुरुओं से मिलकर शहरवासियों से शांति बनाने की अपील की. इसके साथ ही धर्मगुरुओं ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर विदिशा में भी सुरक्षा चाक-चौबंद - अयोध्या मामले पर फैसला
अयोध्या मामले में आए फैसले के बाद कलेक्टर और धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर कहीं भी किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो उसकी जिम्मेदार पुलिस है. उन्होंने लोगों से संयम रखने और भावनाओं पर नियंत्रण रखने की अपील की है. वहीं शहर के काजी ने भी शहर के तमाम लोगों से अपील की है सभी उच्चतम न्यायालय के फैसले को स्वीकार करें.
धर्मगुरू संजय पुरोहित ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि आज का दिन सामाजिक सौहार्द के साथ निकलना चाहिए, यही सबसे हमारी अपील है.