विदिशा। यूं तो मध्यप्रदेश की कई हस्तियां अपनी आवाज से दुनिया के दिलों पर राज करती रही हैं, विदिशा के डब्बू अंकल हों या सौम्या शर्मा, इन सबने अपने टैलेंट के दम पर लाखों दिलों पर राज किया है. जबकि इसी शहर की अनुसा अग्रवाल अपनी आवाज के दम पर हर दिल अजीज बनती जा रही है और इसी सुरीली आवाज के जरिए स्टार भी बन गई है. जिस पर उसके परिजनों के अलावा जिले और प्रदेश के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं.
एक गाने ने अनुसा को बना दिया स्टार, मां को समर्पित किया था करियर का पहला गाना - विदिशा
विदिशा की अनुसा अग्रवाल अनुसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वह अपनी सुरीली आवाज के दम पर हर दिल अजीज और स्टार भी बन गई है. अनुसा ने मां के ऊपर एक गाना गा कर यू-ट्यूब पर अपलोड किया है.
अनुसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले लोग अनुसा की खूब तारीफ कर रहे हैं. अनुसा ने मां के ऊपर एक गाना गाया और यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया. जिसे हजारों लोगों ने देखा और सुना. 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'जानवर' का गाना ' पास बुलाती है' गाकर अनुसा ने इसे अपनी मां को समर्पित किया है.
अनुसा अग्रवाल विदिशा के अरिहंत विहार कॉलोनी में रहती हैं और आठवीं की छात्रा है. अनुसा गिटार बजाना सीखती हैं. अनुसा का कहना है कि उसने अपने करियर का पहला गाना गाया है और उसे अपनी मां से बहुत प्यार है, इसलिए इस गाने को चुना. अनुसा अग्रवाल संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं. अब अनुसा को बधाई देने वालों का तांता लगा है.