विदिशा।अभी तक आपने कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हुए इंसानों को खड़े होते देखा होगा, लेकिन शमशाबाद से एक अलग ही तस्वीर सामने आ रही है. जहां रात 12 बजे से किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा शमशाबाद में रतजगा करने को मजबूर हैं. हालांकि थोड़ा सा आराम करने के लिए किसानों ने अपनी-अपनी बैंक पासबुक कतार में लगा दीं. ताकि सुबह होते-होते अपना नंबर आने पर भुगतान ले सकें.
प्रशासन की अनदेखी से किसान परेशान
शमशाबाद से आ रही है तस्वीरें निश्चित ही पूरे जिला प्रशासन के लिए भी नकारे पन का सबसे बड़ा सबूत हैं, जब बारिश के पानी के बीच किसान बैंक के बाहर रात में अपनी पासबुक कतार में लगाकर अपनी उपज के पैसे लेने के लिए परेशान है, तब प्रशासन इंतजाम करने की वजह हाथ पर हाथ रखे बैठा है. वहीं, जब दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं में अपने किसान को परेशान होते नहीं देखना चाहता, लेकिन उनका बेबस किसान यहां के प्रशासन के आगे रतजगा करने को तैयार बैठा है.