मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की कोराना से मौत, 17 नए मरीजों ने दी दस्तक

विदिशा जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले के गुलाबगंज में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. जिससे विदिशा जिले में कोरोना से मरने वालें मरीजों की संख्या 24 पहुंच गई है.

An elderly person died from Corona
कोरोना से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Sep 10, 2020, 5:52 PM IST

विदिशा। जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. आज जहां जिले में 17 नए मरीज मिले तो गुलाबगंज में 60 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना से हुई मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग की मौत के बाद विदिशा जिले में कोराना से मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुलाबगंज तहसील के गांव मुंगवारा में एक बुजुर्ग की सात दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबियत बिगड़ने पर बुजुर्ग को आईसीयू में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद पूरी सुरक्षा को देखते हुए उसका गांव में अंतिम संस्कार कराया गया.

इधर, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. अब तक 17 और नए मरीजों ने दस्तक दे दी हैं. आठ मरीज जिला मुख्यालय, चार सिरोंज, तीन कुरवाई, दो मरीज गंजबासौदा तहसील के शामिल हैं. डॉक्टर केएस अहिरवार ने बताया कि 448 रिपोर्ट में से 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद जिले में कोराना मरीजों की संख्या 1 हजार 151 हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 893 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 235 है. डॉक्टर अहिरवार ने बताया कि जिले में 40 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है. जिसमें वह अपने घर में रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details