विदिशा। विदिशा जिले के लटेरी में कृषि उपज मंडी के कर्मचारी 25 सितंबर से हड़ताल पर हैं. जिसके चलते किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं. वहीं मंडी कर्मचारी शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
विदिशा में मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी, किसान नहीं बेच पा रहे उपज - लटेरी में कृषि उपज मंडी
विदिशा जिले के लटेरी में कृषि उपज मंडी के कर्मचारी 25 सितंबर से हड़ताल पर हैं. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी
गौरतलब है कि, इससे पहले भी मंडी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे. लेकिन मध्यप्रदेश शासन के आश्वासन के बाद ये हड़ताल 15 दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. एक बार फिर मंडी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. मंडी कर्मचारियों का कहना है कि, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हम हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
Last Updated : Sep 29, 2020, 10:04 PM IST