मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच पति की मौत पर तनाव, विहिप नेता की गाड़ियों पर पथराव - वन विभाग

विदिशा जिले में सरपंच के पति की वर्ग विशेष ने ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी. गांव में तनाव की स्थिति तब बन गई, जब विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सचिव मृतक के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे.

stone-pelting-on-vishwa-hindu-parishad-vehicles
सरपंच पति की मौत के बाद तनाव की स्थिति

By

Published : Mar 22, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:38 PM IST

विदिशा। जिले के लटेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरवास गांव में सरपंच आशा देवी के पति संतराम धौलपुरिया की हत्या वर्ग विशेष के 5 लोगों ने ट्रैक्टर से रौंदकर कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

ज्ञापन सौंपकर सरकारी भूमि को मुक्त करने की कही बात

बताया जा रहा है कि मृतक लगातार प्रशासन को सचेत करता आ रहा था कि वर्ग विशेष के लोगों ने वन विकास निगम, वन विभाग और राजस्व की भूमि पर कब्जा कर रखा है. प्रशासन ने लगभग 32 अतिक्रमण पर बने मकानों को पिछले 2 दिनों से तोड़ा और 50 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इतनी ही भूमि पर प्रशासन ने खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया. तब से लेकर वर्ग विशेष के लोगों के खिलाफ वाल्मीकि समाज समेत भाजपा विश्व हिंदू परिषद लगातार प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सरकारी भूमि को मुक्त करने की बात करते आ रहे थे.

मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- वर्ग विशेष के लोग जिस मोहल्ले में रहते हैं, खुद ही नाम बदल लेते हैं

रविवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सचिव जब गांव में पहुंचे, तो वहां वर्ग विशेष के लोगों की मौजूदगी में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. पुलिस ने दोनों वर्ग के लोगों को खदेड़ा. कुछ वर्ग विशेष के लोग विश्व हिंदू परिषद की गाड़ियों को घेरकर पथराव करते नजर आए. वहीं वर्ग विशेष के लोगों का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आकर गांव में उनके खेतों में आग लगा दी थी. इस बीच गोली चलने की भी जानकारी मिली है, लेकिन पुलिस के मुताबिक गोली से कोई घायल नहीं हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने गाड़ियों को घेरा था. साथ ही बल्वे का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

ये है मामला

पिछले दिनों मुरवास में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत करने के चलते सरपंच पति संतराम की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. घटना के विरोध में विधायक उमाकांत शर्मा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर भी बैठ गए थे. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जो अब जेल में है, लेकिन फिर गांव में हुई नारेबाजी के चलते तनाव के हालात बन गए. दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

विश्व हिंदू परिषद की गाड़ियों पर किया पथराव

मृतक के परिजन से मिले विश्व हिंदू परिषद के नेता

रविवार को मुरवास गांव में विश्व हिंदू परिषद के कई नेता मृतक परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे. इसकी जानकारी मुरवास और लटेरी के आसपास के विशेष समुदाय को लगी, जिसके बाद बड़ी संख्या में वहां विशेष समुदाय के लोग पहुंच गए. विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं की कार को घेर लिया गया. उस पर पथराव किया गया. विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख मलखान सिंह का कहना है कि गत दिवस मुरवास में संतराम की हत्या कर दी गई थी. रविवार को हम लोग वहां पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, तो वहां बड़ी तादाद में विशेष समुदाय के लोगों ने हमें घेर लिया. हमारी गाड़ी के कांच फोड़ दिए. गोली भी चलाई गई, लेकिन पुलिस ने हमें वहां से सुरक्षित निकाला.

Last Updated : Mar 22, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details