विदिशा। कोरोना महामारी से निपटने को लेकर विदिशा कलेक्टर ने नई व्यवस्था की शुरुआत करने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत किसी मरीज का RTPCR टेस्ट होता है, तो उस मरीज को 24 घंटे तक आइसोलेट रहना होगा. टेस्ट के बाद मरीज को किसी भी सार्वजनिक स्थान या खुले आम घूमने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है. मरीज का टेस्ट कराकर आइसोलेट कर दिया जाएगा.
क्यों लाई गई नई व्यवस्था ?
विदिशा जिले में अब तक फीवर क्लीनिक पर कोरोना की जांच के लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट के अलावा RTPCR टेस्ट भी किए जाते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार ये शिकायतें मिल रही थीं, कि RTPCR टेस्ट कराने के बाद गलत नाम- पता एवं मोबाइल नंबर लिखवाया जाता था, जिसकी वजह से रिपोर्ट आने के बाद मरीज ढूंढने पर स्वास्थ विभाग की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.