मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों के विरोध के बाद प्रशासन ने बदले बाजार खोलने के नियम

प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए जिलेभर में कई पाबंदियां लगाई हैं. लेकिन जिले के गंजबासौदा में रविवार के दिन लॉकडाउन के दौरान बाजार खोलने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापार महासंघ के बीच तीखी नोकझोंक हुई है. अब नियमों में बदलाव किए गए हैं.

Market opening rules
बाजार खोलने के नियम

By

Published : Apr 12, 2021, 5:35 PM IST

विदिशा।जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जिसमें प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए जिलेभर में कई पाबंदियां लगाई हैं. लेकिन जिले के गंजबासौदा में रविवार के दिन लॉकडाउन के दौरान बाजार खोलने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापार महासंघ के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने सोमवार को जिले के नगरीय इलाकों के नियमों में बदलाव किए हैं.

भारत ने 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को दी आपातकालीन मंजूरी

  • सप्ताह में 3 दिन खुलेगा बाजार

व्यापारियों से बहस के बाद प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब जिले के नगरीय इलाकों में बाजार हफ्ते में 3 दिन खोला जाएगा. प्रशासन ने जिले में यह आदेश जारी किया है कि लॉकडाउन के दौरान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार खोला जा सकेगा.

  • जिलाधिकारी ने दिए थे आदेश

दरअसल, लॉकडाउन को लेकर इससे पहले विदिशा जिलाधिकारी डॉ. पंकज जैन द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें लॉकडाउन के दौरान किराना व्यापारी, कृषि से संबंधित व्यापारी और सब्जी विक्रेताओं को आंशिक छूट दी गई थी. हालांकि इसका आदेश का विरोध करते हुए गंजबासौदा के व्यापार महासंघ ने कहा कि पूरे बाजार को खोलने के आदेश दिए जाएं. व्यापार महासंघ के इस विरोध के बाद स्थानीय एसडीएम को बाजार खोलने का निर्णय लेना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details