विदिशा।जिले में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है. यह मरीज गंजबासौदा का रहने वाला है. उसकी उम्र 8 साल है. ये मरीज भी जमातियों के संपर्क में आया था.
विदिशा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने , गंजबासौदा में पहला मामला - gunjbasoda
कोरोना वायरस के चलते गंजबासौदा में कर्फ्यू लग गया हैं. सिर्फ दूध और चिन्हित मेडिकल दुकान ही खुली रहेंगी. नगर में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने ये फैसला लिया हैं.
गंजबासौदा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने
दिल्ली से आए जमाती भी इसी के घर पर में ही रुके थे, जिसके बाद वो सिरोंज गए थे. सिरोंज में पहले ही असम का एक जमाती पॉजिटिव निकल चुका है. कलेक्टर ने आगामी आदेश तक नगरीय क्षेत्र में कर्फ्यू का आदेश दिया हैं. सिर्फ दूध और चिन्हित मेडिकल दुकान ही खुली रहेगी.