विदिशा:शहर के बाजार में लॉकडाउन के चलते आज कुछ राहत दी गई है, सुबह 11 बजे से 4 बजे प्रशासन ने बाजार खुलने के आदेश दिए हैं. उन्हीं दुकानों को खोलनी की अनुमति पुलिस ने दी है जिनको प्रशासन ने चिन्हित किया था.
विदिशा में प्रशासन ने दी लॉकडाउन में छूट, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील - मुकेश टंडन
लॉकडाउन के बीच प्रशासन की तरफ से लोगों को राहत दी है. चिन्हिंत दुकानों को आज खोला गया है, हर जगह पुलिस का सख्त पहरा भी नजर आया ,लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.
हालांकि पुलिस हर जगह पर तैनात है, पुलिस वाहन के जरिए लोगों को लॉकडाउन के चलते एक दूसरे से दूरी बनाए जाने की सलाह भी दी जा रही है, सोशल मीडिया पर भी नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोराना की इस बीमारी से हम सबको लड़ना है हम शहरवासियों ने 30 दिन मेहनत की है ऐसी ही मेहनत हम सबको आगे भी करना है, अगर हम सभी लोगों ने सतर्कता नहीं बरती तो शहर बासियों की 30 दिन की मेहनत पर पानी फिर जाएगा
मुकेश टंडन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करने को कहा टंडन ने व्यापार महासंघ के व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा जो भी ग्राहक दुकान पर आते हैं तो आपस में दूरी बनबाने का पालन करवाये दुकानों के बाहर एक निशान चिन्हित किया जाए. फिर जाकर सामान दिया जाए, शहर में जिन इलाकों में कोराना मरीज मिले हैं उन इलाके के लोगों को बाहर आते हैं तो पूरी तरह सेनिटाइज किया जाएगा, इसमें नगर पालिका शासन प्रशासन सभी लोग लगे हुए हैं.