विदिशा। जिले के शमशाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत कर्नाटक के 22 छात्र- छात्राओं को तहसीलदार ने रवाना किया. बता दें की जवाहर नवोदय विद्यालय में कर्नाटक के 22 छात्र छात्राएं अध्ययनरत थे, जो लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं जा पा रहे थे. जहां प्रशासन ने छात्र छात्राओं को अपने भेजने के लिये बस की व्यवस्था की और उन्हें रवाना किया.
जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत कर्नाटक के 22 छात्र छात्राओं को प्रशासन ने किया रवाना - Lockdown
विदिशा के जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत कर्नाटक के 22 छात्र छात्राएं जो लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं जा पा रहे थे, जिसे देखते हुए प्रशासन ने छात्र छात्राओं को उनके घर भेजने के लिये बस की व्यवस्था की और उन्हें रवाना किया.
जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत कर्नाटक के 22 छात्र छात्राओं को प्रशासन ने किया रवाना
वहीं तहसीलदार सत्यनारायण सोनी ने बताया की बस को सेनिटाइज कर सभी छात्र-छात्राओं का स्वस्थ्य परीक्षण कराया गया और साथ ही मास्क लगाकर व भोजन व्यवस्था के साथ दो शिक्षको और पुलिसकर्मियों के साथ रवाना किया. इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बी.डी रामटेके सहित स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे.