मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का वाल्मीकि समाज ने किया पुतला दहन, कोई भी फ़िल्म नहीं चलने की दी चेतावनी - actress-sonakshi-sinhas-effigy-burnt

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी के खिलाफ वाल्मीकि समाज मे आक्रोश फैल गया. वाल्मीकि समाज ने सड़कों पर उतरकर अभिनेत्री के खिलाफ नारेबाजी की और सोनाक्षी सिन्हा का पुतला दहन किया.

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का वाल्मीकि समाज ने किया पुतला दहन

By

Published : Aug 4, 2019, 8:00 PM IST

विदिशा। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी के खिलाफ वाल्मीकि समाज मे आक्रोश फैल गया. वाल्मीकि समाज ने सड़कों पर उतरकर अभिनेत्री के खिलाफ नारेबाजी की और सोनाक्षी सिन्हा का पुतला दहन किया. वाल्मीकि समाज ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा सोनाक्षी ने वाल्मीकि समाज के लिए अभद्र टिप्पणी की है.

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का वाल्मीकि समाज ने किया पुतला दहन

रविवार को विदिशा के माधबगंज चौराहे पर अभिनेत्री के विरोध में वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी मांग की. हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष ने बताया अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने टीवी इंटरव्यू में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इससे पूरा समाज आहत हुआ है. पूरा समाज इसकी घोर निंदा करता है.

समाज के लोगों ने कलेक्टर से कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा सोनाक्षी सिन्हा भरे मंच से पूरे देश के वाल्मीकि समाज से माफी मांगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और विदिशा में सोनाक्षी सिन्हा की कोई भी फ़िल्म नही चलने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details