विदिशा/श्योपुर/टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के माहौल में नेता पूरी तरह से रम गए हैं. चुनावी सभाओं के दौरान नेताओं ने इस जंग में सभी मर्यादाएं लांघ दी हैं. नेता अब बिना सोचे-समझे अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा मंत्री इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर इस समय सूबे में सियासी घमासान मचा हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश के तीन जिलों में कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं.
विदिशा में कमलनाथ के खिलाफ भाजपा ने सड़कों पर उतरकर मोर्चा खोल दिया. विदिशा में गांधी की शरण में पहुंचे भाजपा नेताओं ने मौन व्रत रखकर कमलनाथ का पुतला फूंका. इस मौके पर भाजपा ने कहा कि कमलनाथ को माफी मांगना चाहिए किसी भी तरह से महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.