मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर प्रशासन सख्त, मोबाइल कोर्ट ने 17 वाहनों के काटे चालान - विदिशा

सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, मोबाइल कोर्ट ने करीब 17 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की.

नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर प्रशासन सख्त

By

Published : Sep 7, 2019, 5:39 PM IST

विदिशा। हाई कोर्ट के निर्देशानुसार सड़क पर नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके अंतर्गत स्कूली और अन्य वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है.

नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर प्रशासन सख्त
सड़क पर नियमों के विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही वाहन-चालकों को हिदायत दी जा रही है. न्यायाधीश भी मोबाइल कोर्ट के जरिए स्कूल-कॉलेज बस और अन्य वाहनों की पड़ताल कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान अब तक करीब 17 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है.विदिशा न्यायाधीश ने बताया कि पूर्व में की गई कार्रवाई के बाद कई वाहन चालकों ने सुधारों को लागू करते हुए अपने बस और वाहनों में तय मानक के अनुरूप सुविधाएं सुनिश्चित की थीं, जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों के वाहन में जाली सहित अन्य कई और व्यवस्थाएं की थीं, जो अब नहीं है, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details