विदिशा। जिले भर में लगातार रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है, फिर भी रेत माफिया इस तरह की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लटेरी नगर पंचायत के उत्तर वन परिक्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
विदिशा: अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त - रेंजर वीएल समर
विदिशा जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
रेत का अवैध खनन
दरअसल कोकनगढ़ बीट में ये ट्रैक्टर अवैध रेत का उत्खनन कर रेत ले जा रहा था. इसी दौरान वन विभाग की टीम को सूचना मिली. सूचना के आधार पर पहुंची टीम ने मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस पूरी कार्रवाई को लेकर रेंजर वीएल समर ने बताया है कि, अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर चालक पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर बीरपुर का बताया जा रहा है.