विदिशा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. ऐसे में महामारी को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त रवैया अख्तियार किए हुए हैं. इस बीच प्रशासन और पुलिस महकमे को शहर की जामा मस्जिद में लगभग 60 नमाजियों के नमाज पढ़ने की सूचना मिली. बिना किसी देरी के टीम ने वहां कार्रवाई की जिसमें कई नवाजी मौके से फरार हो गए, जबकि 18 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. ऐसे में तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने करीब 1800 रुपए की चालानी कार्रवाई की.
जामा मस्जिद में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, 60 नमाजियों पर चालानी कार्रवाई - coronavirus in vidisha
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है. इस बीच प्रशासन ने जामा मस्जिद में लगभग 60 नमाजियों पर नियमों का उल्लंघन करने के मामले में चालानी कार्रवाई की.
18 नवाजियों पर चालानी कार्रवाई
दरअसल, विदिशा में कोरोना की भयावहता निरंतर बढ़ती जा रही है. आज पूरे जिले में 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें 17 लोग अकेले विदिशा के ही थे. वहीं 314 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन की ओर से लगातार जागरूक किए जाने की बाद भी कुछ लोगों में जागरूकता देखने को नहीं मिली है. शहर की जामा मस्जिद के अंदर नवाज पढ़ने की जानकारी जब प्रशासन को लगी तो वहां दबिश दी गई. इस दौरान 18 लोगों को धर लिया गया. प्रशासन ने बाकायदा दरवाजे पर खड़े होकर लाइन लगाकर 1-1 नवाजी को बाहर इकट्ठा किया और 100- 100 रुपए के हिसाब से कुल 18 नवाजियों पर चालानी कार्रवाई की.
तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने लिया एक्शन
विदिशा तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि जामा मस्जिद में चालानी कार्रवाई की गई है. लोगों को समझाने के बाद भी कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. मंदिर-मस्जिद सभी में धार्मिक कार्य बंद है. लेकिन यहां 50 से 60 लोग नमाज पढ़ रहे थे. जिनमें 18 नवाजी पर कार्रवाई की गई है.