विदिशा। जिले की ग्यारसपुर तहसील में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक महिला के साथ उसी के इलाके के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. पीड़ित महिला के पति ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 376, 450 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
दरअसल तहसील ग्यारसपुर के ग्राम मिरगावली में 25 वर्षीय महिला अपने ही घर मे अकेली सो रही थी, तभी उसी के गांव का व्यक्ति महिला के घर में घुस गया, महिला का पति दूसरे कमरे में सो रहा था आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज से पति और परिजन आये और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
पीड़िता के पति के मुताबिक किसी काम से अपने ही घर में वो दूसरे कमरे में सो रहा था. पीड़ित महिला दूसरे कमरे में थी, जहां गांव के एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला के साथ जबरदस्ती की. महिला चीखने चिल्लाने पर सभी घर वाले पहुंचे तो आरोपी ने भागने की कोशिश भी की. वहीं परिजनों उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पीड़िता का पति अब आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर सजा की मांग कर रहा है. वही इस पूरे मामले पर डीएसपी आकांक्षा जैन ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. धारा 376, 450 के तहत मामला पंजीबद्ध कर महिला को जल्द इंसाफ दिलाने की बात की जा रही है.
झाबुआ में अलग-अलग मामलों में फरार आरोपी गिरफ्तार
वहीं झाबुआ पुलिस इन दिनों स्थाई और अस्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है. एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थानों और चौकियों में दर्ज अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. 2008 में ग्राम भूतेड़ी में हत्या के एक मामले में फरार चल रहे धूमा को कालीदेवी पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. तो दूसरी ओर 2013 से फरार एक और आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि ग्राम भूतड़ी में 1 जुलाई 2008 को हरसिंह का झगड़ा तालाब बनाने की बात को लेकर धूमा और उसके साथियों के साथ हुआ था, जिस पर धूमा ने हरसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में कालीदेवी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और तभी से धूमा फरार चल रहा था. गोली कांड के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी और दोनों ही परिवारों के बीच खूनी संघर्ष भी हुआ था.
वहीं 2013 में गंभीर अपराध में नामजद रजिया पिता कालिया पण्दा के विरुद्ध भी स्थाई वारंट जारी हुआ था, जिस पर कालीदेवी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोकावद रोड पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने दोनों ही मामलों में कालीदेवी पुलिस को अलग-अलग रिवॉर्ड देने की घोषणा की है. साथ ही एसपी ने जिले के अन्य थानों और चौकियों के अधिकारियों को फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश जारी किए हैं.