विदिशा।सिरोंज थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर दुष्कर्म के मामला दर्ज है और पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. थाना प्रभारी सुनील मोहर सिंह ने बताया कि 21 मई को पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था.
दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस - Vidisha Crime News
पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा 10 हजार के इनामी बदमाश आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सांकेतिक चित्र
पीड़िता ने अपनी शिकायत मे बताया था कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम रखा था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिरोंज के नए बस स्टैंड से दोपहर करीब 11 बजे के आसपास आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी के मुताबिक उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.