मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार, कई धाराओं में मामला दर्ज - minor molestation Tehsil Shamshabad

विदिशा जिले के शमशाबाद में ऑटो चालक द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. मामले में ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Shamshabad Police Station
शमशाबाद पुलिस थाना

By

Published : Oct 5, 2020, 11:57 AM IST

विदिशा।जिले की तहसील शमशाबाद में ऑटो चालक ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसमें नाबालिग द्वारा शोर करने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है.

पुलिस ने बताया कि शमशाबाद निवासी आरोपी दौलत साहू अपने ऑटो में 11 साल की नाबालिग को सामान दिलाने के बहाने ऑटो में बिठाकर मेला ग्राउंड रोड पर ले गया और छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था, तभी लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरों ने आरोपी को देखा, जो नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था. उसी समय ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने 354 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़े-नरसिंहपुर में फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, नाबालिग बहन के साथ भाई ने किया दुष्कर्म

घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने के बाद नाबालिग के परिवार को इसकी सूचना दी. इस पूरे मामले में नाबालिग की मां का कहना है कि ऑटो चालक ने उनकी बेटी को घर छोड़ने और सामान दिलाने के बहाने ऑटो में बिठा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details