विदिशा।जिले की तहसील शमशाबाद में ऑटो चालक ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसमें नाबालिग द्वारा शोर करने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है.
पुलिस ने बताया कि शमशाबाद निवासी आरोपी दौलत साहू अपने ऑटो में 11 साल की नाबालिग को सामान दिलाने के बहाने ऑटो में बिठाकर मेला ग्राउंड रोड पर ले गया और छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था, तभी लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरों ने आरोपी को देखा, जो नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था. उसी समय ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने 354 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.