मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीसीटीवी कैमरे की मदद से धरा गया आरोपी, गहने सहित 20 लाख रुपये का माल बरामद - Additional SP Vidisha

विदिशा कोतवाली पुलिस और साइबर की संयुक्त कार्रवाई ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

accused arrested in police custody

By

Published : Jul 10, 2019, 5:47 PM IST

विदिशा। कोतवाली थाना पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये नगद और 10 लाख रुपये के गहने बरामद किये हैं. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एडिशनल एसपी के एल बंजारा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शहर में बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. विदिशा शहर के अरिहंत बिहार के एक मकान से करीब 10 लाख रुपये नगद और इतने रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था.

क्या है मामला
⦁ चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
⦁ सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पकड़ा गया आरोपी
⦁ कोतवाली थाना पुलिस और साइबर टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
⦁ 10 लाख रुपये नगद और 10 लाख का गहने बरामद
⦁ फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details