विदिशा। नटेरन तहसील के शमशाबाद गांव में एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही के चलते दो छात्राएं स्कूल में ही बंद होने के मामले में ABVP ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की.
स्कूल में कैद हुई छात्राएं, ABVP ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग - विदिशा न्यूज
विदिशा जिले की नटेरन तहसील के शमशाबाद गांव में एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही के चलते दो छात्राएं कैद हो गई थी. ABVP कार्यकर्ताओं ने मामले में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
![स्कूल में कैद हुई छात्राएं, ABVP ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग ABVP submitted a memorandum to tehsildar in vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5604719-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
ABVP ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ABVP ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बता दें सरकारी स्कूल में दो छात्राएं स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते अंदर क्लास में ही कैद हो गईं थी. शिक्षक स्कूल का ताला डालकर चले गए. कुछ देर बाद जब छात्राओं की रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो स्कूल का ताला तोड़कर बाहर निकाला गया. ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.