मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: शहर की बेटी करेगी बॉलीवुड में एंट्री, 'ब्लैकबोर्ड वर्सेज़ व्हाइटबोर्ड' में आएगी नजर - एमपी

अपनी पहली मूवी की रिलीज को लेकर अभव्या काफी उत्साहित हैं. इस मौके पर अभव्या शर्मा ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. बेटी की कामयाबी से उनके पिता भी काफी खुश हैं.

अभव्या शर्मा

By

Published : Mar 26, 2019, 6:16 PM IST

विदिशा। शहर की बेटी अभव्या शर्मा बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री करने जा रही है. विदिशा के एक मिडिल क्लास परिवार से आने वाली अभव्या की उम्र महज 15 साल है. अभव्या की मूवी ब्लैकबोर्ड वर्सेज़ व्हाइटबोर्ड जल्द ही रिलीज होने जा रही है, जिसमें अभव्या के कैरेक्टर का नाम पिंकी है. इस मूवी में वह एक इम्पोर्टेन्ट रोल निभाने जा रही है.


ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइटबोर्ड मूवी वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर आधारित है. जिसमें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया गया है. अपनी पहली मूवी की रिलीज को लेकर अभव्या काफी उत्साहित हैं. इस मौके पर अभव्या शर्मा नेअपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. बेटी की कामयाबी से उनके पिता भी काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई में टॉपर रही है, अब फिल्म में जाकर एक्टर बन रही है इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती है.

अभव्या शर्मा


इस मूवी में बॉलीवुड के रघुवीर यादव, अशोक समर, अखिलेश मिश्रा और पंकज झा जैसे नामी-गिरामी कलाकारों ने काम किया है. मूवी के डायरेक्टर तरुण बिष्ट हैं. नूपुर श्रीवास्तव, गिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details