विदिशा। प्रदेश में बिजली बिल व निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट (collectorate) में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है. उनका कहना है कि लॉकडाउन (lockdown) में लोगों के रोजगार छिन गए, लोग पैसे-पैसे को मोहताज हैं. ज्यादातर परिवारों पर आर्थिक संकट गहराया हुआ है, ऐसे में वो बिजली बिल तथा निजी स्कूलों की फीस जमा करने में असमर्थ हैं.
उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बिजली उत्पन्न नहीं की जाती, बल्कि मध्य प्रदेश से खरीदी जाती है. उसके बावजूद वहां के लोगों को सस्ती बिजली दी जा रही है, जबकि यहां बिजली का उत्पादन होता है, फिर भी प्रदेश सरकार लगातार बिजली बिल में इजाफा कर रही है. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक परेशानी झेल रहे लोगों के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस माफ करने की मांग भी की है.