विदिशा।सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रशासन सभी लोगों को जागरूक करने के लिए माइक से लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है , साथ ही जगह-जगह पम्पलेट चिपकाए जा रहे हैं. वहीं प्यारा खेड़ी ग्राम में देवेंद्र विश्वकर्मा दीवारों पर पेंटिंग कर लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए युवक ने दीवार पर बनाई पेंटिंग, ग्रामवासियों ने की सराहना - Devendra Vishwakarma
सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने के लिए देवेंद्र विश्वकर्मा दीवारों पर पेंटिंग बना रहे है. जिसके तहत ग्रामीणों को कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. इस पेंटिंग की ग्रामवासी काफी सराहना कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से जागरूक करने युवक ने दीवार में बनाई पेंटिंग
देवेंद्र विश्वकर्मा कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियों दीवारों पर लिखकर अपनी सेवा दे रहे हैं. दीवारों पर कोरोना वायरस से बचाव और उसके लक्षण को बताया गया है. ये काम देवेंद्र विश्वकर्मा अपने निजी खर्च से कर रहे हैं, जिसकी ग्रामवासियों ने सराहना की है.