विदिशा। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिवार को घर में क्वारंटाइन कर दिया, साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमित युवक हनुमान चौक में एमपी ऑनलाइन किओस्क संचालित करता है. जो बीते दिन भोपाल में किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था.
विदिशा: गंजबासौदा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन अलर्ट - Youth returned from wedding ceremony turned Corona positive
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिवार को घर में क्वारंटाइन कर दिया है.
दरअसल, विदिशा जिले के गंजबासौदा स्थित हनुमान चौक पर एमपी ऑनलाइन चलाने वाला एक व्यक्ति कुछ दिनों पूर्व एक शादी समारोह में भोपाल शामिल होने गया था. वहां से आने के बाद युवक की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद वो इलाज कराने अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसका ब्लड सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया. जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है.
युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची. जहां पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम क्वारंटाइन किया है. युवक को इलाज के लिए अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज विदिशा रेफर कर दिया गया है. शहर में 3 पॉजिटिव मरीज पूर्व में मिल चुके हैं. अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 4 हो चुकी है.
TAGGED:
विदिशा न्यूज