मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लड़की ने बाइक की डिक्की से पार किए दो लाख, CCTV में हुई कैद - CCTV camera captured

सिरोंज के काला बाजार से एक नाबालिग ने बैंक से रुपए निकालकर आ रहे एक शख्स की गाड़ी की डिक्की से 2 लाख 47 हजार रुपए पार कर दिए. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है.

Police station
पुलिस थाना

By

Published : Jul 4, 2020, 4:46 PM IST

विदिशा। सिरोंज के काला बाजार में एक नाबालिग लड़की ने बाइक की डिक्की से 2 लाख 47 हजार रुपए निकालकर फरार हो गई. तलैया मोहल्ला निवासी खालिद मियां ने बताया कि वे दोपहर को मंडी बाईपास रोड स्थित जिला सहकारी बैंक से करीब 1 बजे पैसे निकाल कर लाए थे. उन्होंने रुपयों को पॉलिथीन में लपेटकर बाइक की डिक्की में रख दिए थे, इसी बीच उनके पैसे चोरी हो गए.

नाबालिग ने गाड़ी से उड़ाए दो लाख

खालिद ने बताया, काला बाजार स्थित नफीस किराने की दुकान के पास बाइक खड़ी कर सामान लेने लगा, इस दौरान एक करीब 13 साल की एक नाबालिग मुंह पर कपड़ा बांधकर आई और डिग्गी से रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में उनकी पत्नी की पासबुक और चेक बुक भी रखी हुई थी. मामले की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी योगेंद्र दांगी ने बताया कि CCTV कैमरे में नाबालिग का चेहरा भी दिखाई दे रहा है.

पुलिस ने नाबालिग को पकड़ने के लिए 6 टीमें बनाई, जो तलाश में जुट गई हैं. शहरों की गलियों सहित गांव के इलाके में SP विनायक वर्मा के निर्देशन पर नाकाबंदी कर दी गई है, साथ ही थानों में भी जानकारी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details