पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल - विदिशा में बाइक चोरी
विदिशा में 15 जनवरी को हुई बाइक चोरी मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बाइक चोर गिरफ्तार
विदिशा। जिले में 15 जनवरी 2020 को सिरोंज से युवक ने एक बाइक चोरी की थी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है. दरअसल बाइक सिरोंज के निवासी राजेश प्रजापति की है. गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Jan 22, 2020, 6:28 PM IST