विदिशा।जिले के मुखर्जी नगर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि 9वीं कक्षा की छात्रा का परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं आया था, जिसके बाद उसने ने ये कदम उठा लिया.
विदिशा में फांसी पर झूली 9वीं कक्षा की छात्रा, जांच में जुटी पुलिस - sucide
एक 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिक्षा परिणाम ठीक नहीं आने से वो परेशान थी, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है. पढ़िए पूरी खबर...
![विदिशा में फांसी पर झूली 9वीं कक्षा की छात्रा, जांच में जुटी पुलिस 9th class student commits suicide by hanging in Vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7317680-113-7317680-1590231463583.jpg)
परिजनों के मुताबिक छात्रा खाना खा कर अपने कमरे में गई, जब वो काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो घरों वालों ने उसकी खबर ली. घर वालों ने जैसे ही कमरे में जाकर देखा तो उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी. कोराना महामारी के चलते वो अधिकतर घर में ही रहती थी, घर से बाहर निकलना भी बंद था. जिसके चलते पढ़ाई जरूर प्रभावित हो रही थी.
घर वालों के मुताबिक छात्रा पड़ने में अच्छी थी. लॉकडाउन के चलते उसकी पढ़ाई प्रभावित होने के कारण जो वो परीक्षा परिणाम चाह रही थी वैसा परिणाम नहीं बन सका. शायद इसी वजह से उसने आत्म हत्या की. हालांकि सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा, जिसके बाद शव को पीएम के लिए पहुंचाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.