विदिशा। जिले के 70 से अधिक मजदूर लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीने से कर्नाटक के धारवाड़ जिले में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों में 22 विदिशा के हैं और बाकी सिरोंज के रहने वाले हैं. मजदूरों का कहना है कि, जिस कंपनी में वो काम करते थे, उसने लॉकडाउन लगने के बाद कुछ समय तक तो काम दिया, लेकिन अब तो कंपनी ने भी उनको निकाल दिया है, ऐसे में वो लोग खुले मैदान में रह रहे हैं. जहां पर हर दिन सांप-बिच्छू निकलते हैं. मजदूरों का कहना है कि, हर जगह वो गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई कहीं नहीं हो रही है.
कर्नाटक में फंसे मजदूरों ने ईटीवी भारत से फोन पर की बात
सिरोंज के मजदूर गुलकी शक्ति ने अपनी पीड़ा मोबाइल पर चर्चा करते हुए ईटीवी भारत को सुनाई. उसने बताया कि, वो सभी फरवरी के महीने में कर्नाटक आए थे, विदिशा जिले के अलावा उनके साथ उमरिया और कटनी जिले के लोग भी हैं. वो सभी ट्रेन से जुड़े सामान बनाने वाली कंपनी में काम करते थे. जब लॉकडाउन शुरू हुआ, तो कंपनी ने तंबू में ठहरा दिया. शुरू में कंपनी ने भी साथ दिया और खाने-पीने का प्रबंध किया, लेकिन अब कंपनी ने उन्हें तंबू से भी हटा दिया है. उन सभी मजदूरों को खुले मैदान में ही खाना-पीना पड़ रहा है.