विदिशा।जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में लोकेश को बचाने की कोशिशें जारी हैं. 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे लोकेश को सकुशल निकालने के लिए एनडीआरएफ ही नहीं, जिले और भोपाल के अफसर भी जुटे हैं. 43 फीट की गहराई में फंसे बच्चे को निकालने के लिए रात 10 बजे तक 35 फीट तक गड्ढा खोदा जा चुका था. इस दौरान उसे पाइप के जरिए लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.
खुले बोरवेल में फंसा लोकेश:जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में मंगलवार को 7 साल का लोकेश अहिरवार कच्चे बोरवेल में गिर गया. वह सुबह करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान बंदरों के पीछे दौड़ते हुए खुले बोरवेल में जा गिरा. सूचना मिलते ही उसके पिता दिनेश अहिरवार अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उसको निकालने के प्रयास शुरू किए. जब देखा कि लोकेश बोरवेल में गहरे तक फंस गया है तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
कलेक्टर समेत बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद:लोकेश के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस खेरखेरी गांव में पहुंची. इधर, जिला मुख्यालय भी इस घटना की सूचना दी गई. बात होते ही जिला मुख्यालय से अधिकारियों की टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचे. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव खुद खेरखेरी गांव में मौजूद हैं. भोपाल से NDRF की एक टीम भी खेरखेरी गांव पहुंच चुकी है.
ये खबरें भी जरूर पढे़ं |