विदिशा। शहर में भीषण सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है. घटना ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई है, मृतकों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना पथरिया थाने के पास की है, जहां मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सिरोंज की तरफ से आ रही थी. जो अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद चींख-पुकार मच गई. थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया. लोगों कीभीड़ जमा हो गई. घटना में एक बच्चा, दो पुरुष और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.