मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में बड़ी संख्या में मुस्लिम लोगों ने पहना भगवा गमछा, जानें क्या है मामला - विदिशा में मुस्लिम युवा

बुधवार को विदिशा में मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में युवाओं को भगवा गमछा पहनाया गया. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला विदिशा में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर 40 मुस्लिम युवाओं द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई. (40 muslim youth joined bjp)

Muslim youth in bjp
मुस्लिम युवा भाजपा में

By

Published : Mar 16, 2022, 12:01 PM IST

विदिशा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित होकर मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. बुधवार को विदिशा तथा करारिया क्षेत्र के 40 युवाओं ने भाजपा का हाथ थाम लिया. पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश टंडन तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष समीर किरमानी के मुताबिक हमारे नेताओं के कार्य और सबको साथ लेकर चलने का संकल्प ही पार्टी के प्रति लोगों को आकर्षित कर रहा है

विदिशा जिला भाजपा का गढ़ है

विदिशा जिले को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. यहां से लोकसभा सीट पर लगातार बीजेपी जीतती रही है. विदिशा लोकसभा का नेतृत्व लंबे समय तक सीएम शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं. इस सीट का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज भी कर चुकी है. विदिशा मुख्यमंत्री शिववराज सिंह का गृह जिला है. इस कारण सीएम शिवराज का यहां से विशेष लगाव है. उनकी खेती भी विदिशा के पास में है. विदिशा विधानसभा क्षेत्र भी बीजेपी का पक्का गढ़ है.

MP विधानसभा के नवाचार में नए विधायकों को इंटरेस्ट नहीं, सवाल पूछने ही नहीं पहुंचे 18 MLA

विदिशा विधानसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण

203016 मतदाताओं वाली विदिशा विधानसभा में 239 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 107101 पुरुष मतदाता और 15917 महिला मतदाता हैं. इस विधानसभा में चालीस हजार मतदाता अनुसूचित जाती और जनजाति के हैं. 20 हजार मतदाता कुशवाह, 22 हजार मतदाता दांगी, 10 हजार मतदाता जैन और शेष मतदाताओं में मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के हैं.

(40 muslim youth joined bjp)

ABOUT THE AUTHOR

...view details