विदिशा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित होकर मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. बुधवार को विदिशा तथा करारिया क्षेत्र के 40 युवाओं ने भाजपा का हाथ थाम लिया. पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश टंडन तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष समीर किरमानी के मुताबिक हमारे नेताओं के कार्य और सबको साथ लेकर चलने का संकल्प ही पार्टी के प्रति लोगों को आकर्षित कर रहा है
विदिशा जिला भाजपा का गढ़ है
विदिशा जिले को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. यहां से लोकसभा सीट पर लगातार बीजेपी जीतती रही है. विदिशा लोकसभा का नेतृत्व लंबे समय तक सीएम शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं. इस सीट का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज भी कर चुकी है. विदिशा मुख्यमंत्री शिववराज सिंह का गृह जिला है. इस कारण सीएम शिवराज का यहां से विशेष लगाव है. उनकी खेती भी विदिशा के पास में है. विदिशा विधानसभा क्षेत्र भी बीजेपी का पक्का गढ़ है.