विदिशा। मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जयपुर में फंसे 40 मजदूर परिवार सुबह सिरोंज पहुंचे. सभी मजदूरों की आईटीआई कॉलेज में जांच की गई. जिसके बाद नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को हार पहनाकर स्वागत किया और भोजन की व्यवस्था की गई.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सिरोंज पहुंचे 40 मजदूर परिवार, जयपुर में थे फंसे - 40 workers reached Vidisha
विदिशा के 40 मजदूर परिवार जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सुबह सिरोंज पहुंचे. जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मजदूरों का हार पहनाकर स्वागत किया.
![श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सिरोंज पहुंचे 40 मजदूर परिवार, जयपुर में थे फंसे forty labor families reached Sironj by labor special train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7291767-498-7291767-1590071467220.jpg)
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सिरोंज पहुंचे 40 मजदूर परिवार
मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम धंधे बंद होने से भूखे मरने की नौबत आ गई थी. कोरोना का डर अलग सता रहा था. इस दौरान उन्होंने कई बार जयपुर से आने की कोशिश की. लेकिन आने नहीं दिया गया. सरकार ने ट्रेन के माध्यम से हमें घर पर पहुंचाया. वहीं इन सभी मजदूरों के संबंधित पंचायत सचिव के माध्यम से उनको गांव पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा रही है.