विदिशा।जिले के अहमदपुर गांव में शनिवार को एक ही परिवार के 4 घरों में अचानक भीषण आग लग गई. इस परिवार में कुछ दिन बाद शादी होनी है. आग लगने से घर के अंदर रखे शादी के सामान के साथ-साथ घर अन्य सारा सामान भी जलकर राख हो गया है. वहीं, इस आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है.
- गांव की एक शादी में शामिल थे परिवार के लोग
जानकारी के अनुसार, आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हादसे के वक्त परिवार के सभी लोग गांव के एक शादी समारोह में गए हुए थे और तभी यह आग लगने का हादसा हुआ है. यह चारों भाई अहमदपुर गांव के कुशवाह मोहल्ले में ही रहते हैं. मिश्रीलाल ,भैरो सिंह, बुंदेल सिंह और चैन सिंह यह चारों सगे भाई हैं, जिनके घर में आग लगी है. इस आगजनी में करीब 4 लाख का नुकसान होने का अनुमान है.