भारी बारिश के चलते नाला आया उफान पर, सरकारी स्कूल में फंसे 37 बच्चे - नटेरन तहसील
जिले में भारी बारिश की वजह से रावण ग्राम के मार्ग का नाला उफान पर आने से शासकीय स्कूल के 37 छात्र-छात्राओं को देर रात स्कूल में ही रुकना पड़ा.
भारी बारिश के चलते फंसे 37 बच्चे
विदिशा। जिले के नटेरन तहसील के रावण गांव के शासकीय हाई स्कूल में उस वक्त बच्चे फंस गए, जब रावण ग्राम के मार्ग का नाला उफान पर आ गया, जिसके चलते 37 छात्र-छात्राओं को रात में ही स्कूल में रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि प्रशासन ने स्कूल में सारे इंतजाम किए थे.