भारी बारिश के चलते भरा संजय सागर बांध, दो गेट खोले गए - विदिशा
जिले की श्मशाबाद तहसील में बने संजय सागर डैम के 2 गेट खोले गये, जिसके कारण डैम पर आस-पास के इलाकों के लोग घूमने आ रहे हैं.
दो गेट खोले गए
विदिशा। श्मशाबाद तहसील में बना संजय सागर डैम कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते फुल हो गया है, जिसके चलते इसी महीने में 4 से अधिक बार डैम के 2 गेट खोले गये.