विदिशा। गंजबासौदा देहात थाना पुलिस ने नकली नोट के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 24 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से इन नोटों को लेकर पूछताछ कर रही है.
विदिशा: 7 लाख के नकली नोट के साथ धराए दो आरोपी, बंद हो चुकी करंसी भी मिली - 2 accused arrested with fake currency in vidisha
गंजबासौदा के देहात थाना पुलिस ने वाहन से सात लाख रुपये कीमत के नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![विदिशा: 7 लाख के नकली नोट के साथ धराए दो आरोपी, बंद हो चुकी करंसी भी मिली 2 accused arrested with fake currency](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8343959-thumbnail-3x2-i.jpg)
गंजबासौदा देहात थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के सूचना मिली थी कि गुलाबगंज से बासौदा की ओर आ रहे एक चार पहिया वाहन में लाखों की कीमत की जाली करेंसी रखी हुई है, जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर तुरंत ही पचमा बाईपास पर चैक पॉइंट लगाकर गाड़ी को पकड़ लिया.
टीआई बीडी बीरा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दो-दो हजार के 362 नोट और 500 रुपए के 100 नोट जब्त किए हैं, वहीं आरोपियों से बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट भी जब्त किए गए हैं. पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नकली नोटों का वीडियो बनाकर तंत्र विद्या के माध्यम से ठगने का काम करते हैं.