मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पाराशरी नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने बाढ़ में फंसे 14 लोगों को रेस्क्यू कर बचाई जान

By

Published : Aug 15, 2019, 5:13 PM IST

विदिशा में गंजबासौदा के पाराशरी नदी का जलस्तर बढ़ने से 14 लोग बाढ़ में फस गए. जिन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया.

बाढ़ में फंसे परिवार को बचाती पुलिस

विदिशा। जिले में लगातार हो रही बारिश से गंजबासौदा के पाराशरी नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से 14 लोग फंस गए. जिन्हें पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है.


विदिशा में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से आसपास के सभी नदी नाले उफान पर हैं. जहां शहर के बीचो बीच बहने वाली पाराशरी नदी भी अपने रौद्र रूप में बह रही है. जलस्तर बढ़ने से नदी के पास रहने वाला एक परिवार फस गया था.

बाढ़ में फंसे परिवार को बचाती पुलिस


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो अलग-अलग जगह से रेस्क्यू कर 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बाढ़ से बचाए गए सभी लोगों को बाढ़ राहत केंद्र पहुंचाया गया. वहीं टीआई प्रकाश शर्मा का कहना है कि बाढ़ में फंसे परिवार को बचा लिया गया है. टीआई ने अपील करते हुए कहा कि बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर हैं, जो भी निचले स्तर पर रह रहे हैं, वे किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. साथ ही प्रशासन द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों के लिए खाने- पीने की व्यवस्था भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details