विदिशा| शहर के मोहन गिरी मोहल्ले में रहने वाले 13 साल के नाबालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक पूरन गल्ला मंडी में मजदूरी करता था.
13 साल के नाबालिग ने घर में लगाई फांसी, पुलिस ढूढ़ रही आत्महत्या की वजह - घर में लगाई फांसी
विदिशा जिले में एक 13 साल के नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उसने ये कदम उठाया है.
![13 साल के नाबालिग ने घर में लगाई फांसी, पुलिस ढूढ़ रही आत्महत्या की वजह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2823432-138-15677e00-6598-49d6-938b-c07242458e09.jpg)
पूरन की आत्महत्या के कारण की पुलिस वजह ढूंढ रही है. लेकिन इस नाबालिक की मौत ने सिस्टम और समाज पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल 5 साल पहले पूरन की मां की मृत्यु हो गई थी और पिता शराबी था. 4 भाई-बहनों में पूरन सबसे बड़ा था.
एस आई डीके सिंह विदिशा का कहना है कि मामला हैंगिंग का है. पिता गल्ला मंडी में मजदूरी का काम करता है. यह बात सही है कि इस की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है. घर पर कोई बर्तन नहीं थे. ना सोने की जगह ना सोने के कपड़े. मृतक ही घर का काम संभालता था और बच्चों को भी संभालता था.