विदिशा। विदिशा जिले के सिरोंज में रहने वाले परवेज जहरीले सांपों को पकड़ने में माहिर हैं. पिछले 19 सालों से सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का काम कर रहे हैं. एक बार फिर परवेज ने कुरवाई तहसील के पिकलोन गांव से लगभग 12 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया.
विदिशा जिले के सिरोंज में 12 फीट लंबा अजगर किया गया रेस्क्यू - 12 फीट लंबा अजगर
विदिशा जिले के सिरोंज में एक 12 फीट लंबा अजगर देखा गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से परवेज नाम के एक शख्स ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया.
![विदिशा जिले के सिरोंज में 12 फीट लंबा अजगर किया गया रेस्क्यू 12 feet Python caught](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9709594-366-9709594-1606700337122.jpg)
12 फीट लंबा अजगर
ग्रामीणों के मुताबिक अजगर एक बछड़े का शिकार करने की फिराक में था. इसी दौरान लोगों की नजर पड़ गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परवेज ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह अजगर का रेस्क्यू किया.