मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के साथ मंडी कर्मचारी कर रहे हैं मनमानी, 10-12 किलो कम तोला जा रहा है अनाज - मंडी कर्मचारी कर रहे हैं मनमानी

विदिशा की सिरोंज तहसील में किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां किसानों की फसल की तौल में घोटाला किया जा रहा है.

less grain is being weighed less grain is being weighed
मंडी कर्मचारी कर रहे हैं मनमानी

By

Published : Dec 13, 2020, 10:02 PM IST

विदिशा।देश में किसानों की हालत किसी से छुपी नहीं है. दर दर की ठोकरें खाने के बावजूद भी किसानों को अपना हक नहीं मिल पा रहा है. अब चाहे किसानों के लिए खाद बीज का मामला हो या फिर मंडी में अनाज बेचने का. ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले के सिरोंज तहसील से सामने आया है. जहां मंडी में किसानों की फसल 10 से 12 किलो कम तोली जा रही थी. मामला सामने आने के बाद किसानों ने हंगामा किया.

सांठगांठ के लगाए आरोप

कांग्रेस किसान नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर मंडी सचिव से शिकायत करने के बाद सांठगांठ के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस किसान नेता सुरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मामले में कुछ बोलते नहीं हैं. अधिकारी यहां अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसानों की मसूर की फसल करीब 10 से 12 किलोग्राम कम तोली जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details