मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया में युवा टीम की अनोखी पहल, नेशनल हाइवे सड़क मार्ग पर फैली गंदगी को किया साफ - नेशनल हाइवे से गंदगी हटाई

उमरिया के पाली नगर पालिका के बस स्टैंड में युवा टीम ने नेशनल हाइवे सड़क मार्ग पर फैली गंदगी और मिट्टी के टीला को हटाकर वहां पर साफ-सफाई की.

youth team in Umaria cleaned up dirt on national highway of umaria
उमरिया में युवा टीम की अनोखी पहल

By

Published : Jun 14, 2020, 8:48 PM IST

उमरिया। जिले के पाली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड तिराहा के समीप नेशनल हाइवे सड़क मार्ग में बीते कई दिनों से फैली गंदगी और जानलेवा मिट्टी के टीला को पाली नगर की युवा टीम ने श्रमदान कर वहां साफ सफाई की है, जिसकी समूचे क्षेत्र में तारीफ की जा रही है.

गौरतलब है कि यह मिट्टी और कचरा बीते दिन यहां नगर पालिका के ठेकेदार मुकेश गुप्ता के द्वारा पुलिया निर्माण कार्य के दौरान सड़को में फेंकवा दिया गया था. जिसकी सफाई भी नही कराई जा रही थी. जिससे आवागमन के दौरान आमजन को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं बारिश के बाद सड़कों में फैली मिट्टी से दो पहिया वाहन भी अनियंत्रित हो जाते थे.

बता दें कि बीते दिनों यहां कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं, जिनमें लोग आहत भी हुए हैं. जिसकी जानकारी के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया था. युवा टीम के सदस्यों ने इस कार्य को अनोखे तरीके से पूर्ण कर समाजसेवा का संदेश देने का काम किया.

वहीं प्रशासनिक अव्यवस्था को दूर करने का प्रयास भी किया है. इस जनहित कार्य मे प्रमुख रूप से युवा समाजसेवी रवि प्रेमचंदानी, संजय साहू, देवेंद्र पनिका, आकाश तिवारी, पीयूष चौबे, वर्षा रजक, अमन अठनेरिया कैलाश गुप्ता, श्रवण महोबिया की भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details