उमरिया। जिले के पाली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड तिराहा के समीप नेशनल हाइवे सड़क मार्ग में बीते कई दिनों से फैली गंदगी और जानलेवा मिट्टी के टीला को पाली नगर की युवा टीम ने श्रमदान कर वहां साफ सफाई की है, जिसकी समूचे क्षेत्र में तारीफ की जा रही है.
गौरतलब है कि यह मिट्टी और कचरा बीते दिन यहां नगर पालिका के ठेकेदार मुकेश गुप्ता के द्वारा पुलिया निर्माण कार्य के दौरान सड़को में फेंकवा दिया गया था. जिसकी सफाई भी नही कराई जा रही थी. जिससे आवागमन के दौरान आमजन को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं बारिश के बाद सड़कों में फैली मिट्टी से दो पहिया वाहन भी अनियंत्रित हो जाते थे.