उमरिया। जिले के पाली में दीपावली के दूसरे दिन माता बिरासिनी के मंदिर में गोवर्धन पूजा बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया, साथ ही आकर्षक रंगोली भी बनाई गई. मंदिर में हर साल की तहर इस साल भी दीपक जलाकर सामाजिक संदेश दिया गया. मंदिर परिसर में कुल 31 सौ दीए जलाए गए साथ ही 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया गया.
उमरिया: मंदिर में 31 सौ दीए जलाकर दिया 'बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ' का संदेश
उमरिया के माता बिरासिनी मंदिर में हर साल दीपावली के दूसरे दिन आर्कषक रंगोली और दीपक जला कर लोगों को समाजिक संदेश दिये जाते हैं. इस साल 31 सौ दीए जलाकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया गया.
31 सौ दीपक जला कर समाज को संदेश
वहीं रंगोली आयोजन में बेटी बचाओ अभियान, भ्रूण हत्या, जल संरक्षण और संवर्धन हरियाली महोत्सव सहित अन्य संदेश दिए गए. कार्यक्रम में नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों लोग शामिल हुए.
आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने दिन- रात कड़ी मेहन करते हैं, उल्लेखनीय है कि उक्त संस्था के द्वारा बीते करीब 10 वर्षो से यह भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसको देखने दूर- दूर से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
Last Updated : Oct 29, 2019, 4:22 PM IST