उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विधुत परियोजना के कोल हापड में काम करने वाले मजदूरों ने कोयला रैक अनलोडिंग का काम बंद कर दिया है. मजदूरों के काम पर नहीं आने से कंपनी प्रबंधन भी खासा नाराज है. वहीं मजदूरों ने बताया कि हमारा ठेकेदार हमें बीते 15 दिन से काम की मजदूरी नहीं दे रहा है. उनके सामने राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं है और मजदूरों का किसी भी तरह से गुजारा नहीं हो पा रहा है. इसलिए मजदूर काम पर नहीं लौटना चाहते हैं.
मजदूरी नहीं मिली तो मजदूरों ने काम किया बंद, ठेकेदार पर लगाया ये बड़ा आरोप
उमरिया में मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने से काम पर जाना बंद कर दिया है. किसानों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें 15 दिन से मजदूरी नहीं दी रही है.
मजदूरी नहीं मिलने पर मजदूरों ने काम बंद किया
मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हो जाता है. तब तक वे किसी भी सूरत में काम पर नही जाएंगे. इस सम्बंध में पॉवर प्लांट के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस के जैन का कहना है कि मजदूर नकद मजदूरी भुगतान की मांग कर रहे हैं. जो लॉकडाउन में संभव नहीं है.
गौरतलब है कि इन मजदूरों के द्वारा काम बंद कर दिए जाने के कारण पॉवर प्लांट प्रबंधन ने हाल में दूसरे जगह से मजदूर बुलवाकर अपना काम जारी किया है.