उमरिया।देश में करवाचौथ का पर्व भावना, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. पुलिस ने इस महान त्यौहार को जनसुरक्षा से जोड़ते हुए जिले में एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत महिलाओं से अपने पतियों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने और कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने को जागरूक करने की अपील की जा रही है. इसको लेकर जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं. वहीं इस मुहिम पर महिलाओं का समर्थन मिल रहा है.
करवाचौथ पर पुलिस की अपील को महिलाओं का समर्थन, हेलमेट और मास्क के प्रति जागरूकता की मुहिम - Umaria Police Appeal
करवाचौथ पर पुलिस द्वारा महिलाओं से अपने पतियों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने और कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की जा रही है.
एसपी शाहवाल ने बताया कि करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिये सभी व्रतों में बेहद खास है. इस दिन महिलाएं दिन भर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैंं. यही नहीं कुंवारी लड़कियां भी मनवांछित वर के लिए या होने वाले पति के खातिर निर्जला व्रत रखती हैं.
इसके साथ ही यह बात भी बेहद अहम है कि देश मे सड़क हादसों से रोजाना हजारों की संख्या मे लोगों को असमय ही अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ता है. इनमें से अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं. लिहाजा पुलिस की इस मुहिम पर थाना कोतवाली के नवागत टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह का मानना है कि इस अभियान से जहां लोग हेलमेट के प्रति गंभीर होंगे वहीं कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क का उपयोग भी करेंगे.