उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के पिनौरा गांव के उपसरपंच पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गांववालों ने उस पर एक महिला से मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल घायल महिला अस्पताल में भर्ती है. ग्रामीणों का कहना है कि उपसरपंच अक्सर लोगों के साथ मारपीट करता रहता है.
उमरिया: दबंग उपसरपंच ने घर में घुसकर महिला पर किया जानलेवा हमला, पुलिस भी पहुंची थी साथ ! - assault,
पीड़ित महिला प्रभा अवस्थी ने बताया कि बीती रात जब वह अपने घर में थी, तभी वहां उपसरपंच निकेश चतुर्वेदी अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचा और उसके साथ मारपीट कर दी.
पीड़ित महिला प्रभा अवस्थी ने बताया कि बीती रात जब वह अपने घर में थी, तभी वहां उपसरपंच निकेश चतुर्वेदी अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचा और उसके साथ मारपीट कर दी. पीड़िता ने बताया कि जब उसके साथ मारपीट हो रही थी, तब कुछ पुलिसकर्मी भी उसके साथ मौजूद थे, बावजूद इसके उन्होंने आरोपी को रोकने की जहमत नहीं उठाई.
पीड़िता के पति सुग्रीम अवस्थी ने बताया कि उपसरपंच के कई तरह के अवैध कारोबार हैं. उसके खिलाफ शिकायत करने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं करती. इधर मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उसके साथ रहती है और ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. इस मामले ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.