उमरिया।जिले में हाथियों द्वारा महिला पर हमला करने का मामला सामने आया है. यह पहली बार नहीं है जब उमरिया जिले में जंगली जानवर ने किसी ग्रामीण को अपना शिकार बनाया हो. पहले भी हाथियों के झुंड ने ग्रामीण इलाकों में उत्पात मचाया था. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में महुआ बीनने गई 58 साल की बुद्दिबाई को जंगली हाथियों ने अपना शिकार बना लिया और महिला की मौत हो गई. जांच के बाद शासन द्वारा सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा.
उमरिया: बीच जंगल महिला को हाथियों को रौंदा - Wild elephant terror
जंगली हाथियों ने 58 साल की महिला पर हमला कर दिया. घटना में महिला की मौत हो गई.
पहले हाथियों के झुंड ने लोगों को बनाया है निशाना
ग्रामीणों से की जाती है अपील
टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से सतर्क रहने की लगातार अपील की जाती है. क्षेत्र में जंगली हाथियों के होने की खबर अधिकारियों को मिलती रहती है, जिस वजह से उन इलाकों में जाने से ग्रामीणों को रोका भी जाता है. लेकिन ग्रामीण महुआ के लालच में जंगल में जाते है और घटनाओं के शिकार हो जाते हैं.